क्रिकेटर्स और बॉलिवुड की हीरोइन के लव अफेयर्स तो हमेशा चर्चा में रहते हैं. पर अगर बात विराट कोहली की करें तो बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उनका रिश्ता इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन है. अनुष्का को देखे बिना मानता ही नहीं विराट का दिल.
खबरों के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई के वर्ली में एक शानदार फ्लैट खरीदा है. अब जब मन चाहे वो अनुष्का के साथ वक्त बिता सकते हैं. साल 2015 में दोनों ओमकर रीयलटर्स की इस साइट पर फ्लैट देखने आए थे और खबरों की माने तो दोनों इस फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं.
इस फ्लैट की कीमत है 34 करोड़ है और ये फ्लैट 34 फ्लोर पर है. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट ने ये फ्लैट इसीलिए लिया है ताकि वह अनुष्का से आराम से मिल सकें. उनके साथ वक्त बिता सकें. दोनों की बिजी लाइफ़ के चलते बहुत मुश्किल हो जाता है दोनों का एक दूसरे को टाइम देना, पर किसी ना किसी तरीके से ये दोनों ढूंढ ही लेते है एक दूसरे से मिलने का बहाना.
खबरों के मुताबिक अनुष्का और विराट अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होकर कुछ समय साथ बिताने वाले हैं, तो हो सकता है कि प्यार में गिरफ्तार ये विराट और अनुष्का जल्दी ही अपने आशियाने में नजर आ जाएं.