रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का रिश्ता अब किसी से नहीं छुपा है. इन दोनों को अक्सर एकसाथ देखा जाता है. हाल ही में इन लव-बर्ड्स को बाइक पर घूमते हुए देखा गया.
मिड डे की खबर के मुताबिक कटरीना और रणबीर को कृष्णा राज बंगले के पास देखा गया. इस बंगले में रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर रहते हैं.
सूत्रों के मुताबिक रात करीब तीन बजे रणबीर और कटरीना दोनों बांद्रा स्ट्रीट पर घूम रहे थे. रणबीर बाइक चला रहे थे और कैट उनके बहुत करीब बैठी थीं.
सूत्रों ने बताया कि जब कैट-रणबीर को महसूस हुआ कि उनका पीछा मीडिया और फैन्स कर रहे हैं, तो ऐसे में रणबीर ने बाइक अपने पाली हिल वाले बंगले में घूमा ली. दोनों सुबह तक वहीं रुके रहे.
वैसे पिछले दिनों खबर आई थी कि रणबीर और कटरीना में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये दोनों जल्द ही अलग हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद रणबीर-कटरीना की किस करते हुए एक फोटो सामने आई, जिसने इन अटकलों पर विराम लगा दिया.