फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है और खास तौर पर 'ऐ दिल है मुश्किल' में तो उनका अनुभव बहुत ही शानदार रहा.
वास्तविक जीवन में करीबी मित्र ऐश्वर्या और करण जौहर ने पहली बार 'ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम किया है.
ऐश्वर्या को उनके 42 वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए जौहर ने आज ट्वीट किया, 'उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है. ऐश्वर्या को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां....'
It's been absolutely wonderful working with her!!! Happy birthday to the stunning Aishwariya.... pic.twitter.com/SUCi8sdW2z
— Karan Johar (@karanjohar) November 1, 2015
फिलहाल जौहर ऐश्वर्या, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
इनपुट: IANS