सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने अपनी पहली फिल्म 'लवरात्रि' की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति आयुष ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की.
— Aayush Sharma (@aaysharma) March 4, 2018
अर्पिता ने भी आयुष की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि वह उत्साहित, नर्वस और चिंतित हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "'लवरात्रि' की शूटिंग शुरू होने के साथ ही कल (रविवार) आयुष शर्मा की शूटिंग का पहला दिन है. बाय कहना सबसे मुश्किल होता है, लेकिन आपने इस नई यात्रा के लिए ही मेहनत की है. बहुत उत्साहित, नर्वस और चिंतित हूं.
सलमान के जीजा की फिल्म, इस वजह से कटरीना की बहन हो गईं बाहर
Advertisement
'लवरात्रि' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से वारिना हुसैन भी अभिनय क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. यह फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर निर्मित है. रोमांटिक फिल्म में नवरात्रि के मौके पर नायक-नायिका के बीच उभरते प्यार को दिखाया जाएगा. फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है.