न्यूकमर एक्टर आयुष शर्मा इससे इंकार नहीं करते कि सुपरस्टार सलमान खान का रिश्तेदार होने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्म मिली है लेकिन उनका कहना है कि उनका मकसद खुद को बेहतर अभिनेता के तौर पर साबित करना है.
लवरात्रि प्रोड्यूस करने से पहले सलमान ने जीजा को दी थी ये नसीहत
सलमान खान की बहन अर्पिता से 2014 में शादी करने वाले आयुष रोमांटिक फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा. बॉलीवुड में अपने जीजा आयुष को लॉन्च करने के लिए सलमान खान का अहम रोल रहा है.
आयुष ने आईएएनएस से हुई बातचीत में बताया, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे सही दिशा में ले जाने के लिए वे (सलमान) हैं.'
आगरा में फिल्म लवरात्रि का हिन्दू संगठन ने किया विरोध, सलमान को पीटने की धमकी
उन्होंने कहा, 'वे मुझे अच्छे से गाइड करते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि यह तुम्हारे ऑडीशंस की संख्या के बारे में नहीं है, बल्कि इस बारे में हैं कि ऑडीशन कब दिया है और कितना अच्छा दिया है. मैंने सलमान भाई से चार साल ट्रेनिंग ली है, वे मुझसे खास तरह से कहते थे कि, 'देखो, मैं तुम्हारी बॉलीवुड में एंट्री करा सकता हूं, लेकिन डरता हूं कि जब तुम कैमरे के सामने जाओगे तो वहां सिर्फ तुम्हें ही काम करना है. उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.'
आयुष ने आगे कहा, 'सलमान ने मुझे बताया, 'याद रखो, एक कलाकार की प्रसिद्धि बहुत अच्छी होती है, लेकिन जब आपकी फिल्म अच्छा काम नहीं करती है तो अच्छा नहीं होता क्योंकि आपको लेकर बहुत बातें होने लगेंगी कि फिल्म नहीं चली और इसका एक्टा अच्छा कलाकार नहीं है.' उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म में अपना 100 फीसदी देने के लिए बहुत प्रेरित किया.' आयुष ने सलमान को बहुत ज्यादा हेल्फफुल, सुलझा हुआ और सख्त ट्रेनर बताया.
Kuch hi ghanton mein.. shuru hone wala hai Kya ? #Loveratri ! Kyu ? bcoz #LoveTakesOver! Kaise ? #LoveratriTrailer ke saath! So be there . @aaysharma @warina_hussain @skfilmsofficial @tseries @abhiraj21288 pic.twitter.com/GxogcukG4v
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 6, 2018
हिमाचल प्रदेश में मंडी के रहने वाले आयुष ने कहा, 'सबको लगता है कि सिर्फ अच्छा चेहरा, अच्छा शरीर, कैमरे के सामने खड़े होने और अपने डायलॉग याद रखने से ही एक्टर बना जा सकता है. लेकिन मैं जब सेट पर आया तो मुझे इसके पीछे की कठोर मेहनत का एहसास हुआ. मुझे समझ आ गया कि मैं इसके लिए तैयार नहीं था.'
गुजरात के बैकड्रॉप पर बेस्ड फिल्म 'लवरात्रि' में उनके अलावा वरीना हुसैन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला पहली बार निर्देशन कर रहे हैं.कुछ ही देर में इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी होने जा रहा है जिसके लिए आयुष काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
The tale of Love unfolds today!
Stay tuned as #LoveTakesOver with the #LoveratriTrailer. Out today!@BeingSalmanKhan @Warina_Hussain @abhiraj21288 @SKFilmsOfficial @TSeries https://t.co/m5QHRnQC83
— Aayush Sharma (@aaysharma) August 6, 2018