scorecardresearch
 

लवयात्री या अंधाधुन, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?

बॉलीवुड की दो फिल्में लवयात्री और अंधाधुन इस शुक्रवार को र‍िलीज होने वाली हैं. दोनों फिल्मों की जबरदस्त चर्चा है.

Advertisement
X
लवयात्री, अंधाधुन
लवयात्री, अंधाधुन

Advertisement

बॉलीवुड की दो फिल्में लवयात्री और अंधाधुन इस हफ्ते शुक्रवार को र‍िलीज होने वाली हैं. ये दोनों ही फिल्में अलग-अलग फ्लेवर की हैं. इस वजह से दर्शकों को इन दोनों में किसी एक फिल्म का चुनाव करना आसान होगा.

दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त चर्चा है. लवयात्री के जरिए दो कलाकार बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू करेंगे. ये कलाकार हैं सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन. बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े सामने आने लगे हैं.

आइए जानते है पहले द‍िन बॉक्स ऑफ‍िस पर दोनों फिल्मों का कैसा होगा हाल...

लवयात्री:

सलमान खान के बैनर तले बन रही यह फिल्म बेहद खास है. क्योंकि इसमें आयुष शर्मा डेब्यू कर रहे हैं. आयुष के अपोज‍िट हैं वरीना हुसैन, यह उनकी भी पहली फिल्म है. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने निर्देशि‍त किया है. फिल्म को गुजरात और व‍िदेशी लोकेशन में फिल्माया गया है. ये एक खूबसूरत लवस्टोरी है. फिल्म को नवरात्र‍ि से पहले रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement

सलमान और कुछ विवाद की वजह से ये फिल्म चर्चा में हैं. हालांकि विवाद से नुकसान न हो इसके लिए फिल्म का टाइटल भी बदल द‍िया गया है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में पहले द‍िन का कलेक्शन करीब 3.50 से 4.50 करोड़ के रह सकता है. फिल्म का सबसे बड़ा ह‍िट ट्र‍िगर है सलमान ही हैं. सलमान समेत उनके सभी भाई कई दिनों से फिल्म का जमकर प्रचार कर रहे हैं. 

अंधाधुन:

श्रीराम राघवन को मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों का एक्सपर्ट माना जाता है. अपनी फिल्म "अंधाधुन" में उन्होंने एक बार फिर कमाल द‍िखाने की कोश‍िश की है. अब दर्शकों को ये कितनी पसंद आएगी, इसका पता शुक्रवार को चल जाएगा. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में फिल्म से अच्छी उम्मीद की जारही है. पहले द‍िन फिल्म की कमाई करीब 2.15 से 2.75 करोड़ के आस-पास रहने की संभावना है. फिल्म के दो बड़े प्लस प्वाइंट हैं. पहली फिल्म की कहानी और दूसरी इसकी स्टार कास्ट. फिल्म में तब्बू, आयुष्मान खुराना और वेब सीरीज क्वीन राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर से ही फिल्म का बज बन गया है.

वैसे अब तक ये साल बॉलीवुड के लिए बहुत बेहतरीन रहा है. अक्टूबर का पहला हफ्ता कैसा होगा, ये फिल्म के पहले द‍िन ही पता चल जाएगा. वैसे दोनों फिल्मों के लागत 20 से 25 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. बड़े बजट की फिल्म नहीं होने की वजह से दोनों फिल्मों के नुकसान के चांस भी कम हैं.

Advertisement
Advertisement