scorecardresearch
 

लवयात्री विवाद: HC ने सेंसर बोर्ड और सलमान खान फिल्म्स को भेजा नोटिस

हाल ही में निर्माताओं ने विवाद सामने आने के बाद फिल्म का टाइटल बदल दिया था. आयुष शर्मा लवयात्री के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement
X
लवयात्री
लवयात्री

Advertisement

सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म विवादों में फंसती दिख रही है. गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर फिल्म पर बैन लगाने की मांग हुई है. इससे पहले फिल्म के टाइटल पर विवाद हुआ था. जिसके बाद निर्माताओं ने टाइटल "लवरात्रि" से "लवयात्री" कर दिया था.

गुजरात सरकार ने किसे भेजा नोटिस?

गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार, सेंसर बोर्ड और सलमान खान फिल्म्स को नोटिस भेजा है. लवयात्री का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन से ही हो रहा है.

किसने दायर की याचिका?

याचिका सनातन फाउन्डेशन और अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना ने दायर की है. इसमें फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई है.

याचिका में आरोप क्या लगे हैं?

याचिका में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. यह भी कहा है कि फिल्म के जरिए हिंदुओं के त्योहार, नवरात्रि की परंपरा और छवि को धूमिल किया जा रहा है.

Advertisement

क्या है लवयात्री की कहानी?

लवयात्री एक प्रेम कहानी है. फिल्म का हीरो गरबा ट्रेनर है. गरबे के दौरान ही उसकी मुलाक़ात हीरोइन से होती है. दोनों में प्यार हो जाता है. हालांकि ये रिश्ता लड़की के पिता को नापसंद है. हीरो कैसे अपनी प्रेमिका को हासिल करता है फिल्म में इसी कहानी को दिखाया गया है. फिल्म के बैकड्रॉप में गरबा और नवरात्रि है.

पद्मावत पर भी हुआ था विवाद

लवयात्री से पहले गुजरात में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर काफी विवाद और विरोध प्रदर्शन हुए थे. राज्य सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दिया था. बाद में ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement