scorecardresearch
 

किस्मत ने दिया पूरा साथः मैंडी तक्खर

लंदन से आई मैंडी तक्खर इन दिनों पंजाबी फिल्मों की धड़कन बनी हुई हैं. उनकी नई फिल्म 'तू मेरा भाई मैं तेरा भाई' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. नरेंद्र सैनी ने उनसे बातचीत की...

Advertisement
X

लंदन से आई मैंडी तक्खर इन दिनों पंजाबी फिल्मों की धड़कन बनी हुई हैं. उनकी नई फिल्म 'तू मेरा भाई मैं तेरा भाई' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. नरेंद्र सैनी ने उनसे बातचीत की...

Advertisement

प्रश्नः इंग्लैंड में रहती थीं, फिर पंजाबी फिल्मों में कैसे आईं?

मैंडी तक्खरः यह भी बड़ी दिलचस्प कहानी है. मेरे पापा पहले तो फिल्मों में जाने देने के लिए तैयार ही नहीं हुए. मैं भी मानी नहीं. जिद करती रही. फिर उन्होंने मुझे किस्मत आजमाने के लिए छह महीने का समय दिया.

प्रश्नः किस्मत ने साथ दिया?

मैंडी तक्खरः बिल्कुल फिल्मी अंदाज में, सिर्फ कुछ दिन रह गए थे डैडलाइन खत्म होने के लिए तब मुझे 2010 में पहली फिल्म एकम मिली. प्रश्नः तू मेरा भाई मैं तेरा भाई के बारे में बताइए?

मैंडी तक्खरः यह दो भाइयों की कहानी है. पिछली पंजाबी फिल्म मिर्जा में मैं एक एनआरआइ लड़की बनी थी तो इस बार मैंने देसी लड़की बनने के बारे में सोचा. ताकि इमेज बदले.

प्रश्नः फिल्म में हनी सिंह भी हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

Advertisement

मैंडी तक्खरः ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन वही हमारी फिल्म की यूएसपी हैं.

प्रश्नः उनसे पहली मुलाकात के बारे में क्या कहना है?

मैंडी तक्खरः जब मैं पहली बार उनसे मिली तो मुझे लगा न जाने कैसे होंगे वे. उन्हें लेकर थोड़ी झिझकी थी लेकिन वे तो जबरदस्त हैं. एकदम बिंदास और दोस्ताना.

प्रश्नः हिंदी फिल्मों में आने के बारे में क्या सोचा है?

मैंडी तक्खरः मैंने हिंदी फिल्म बम्बू की थी. उसके बाद से पंजाबी सिनेमा में बिज़ी हूं. हां, एक तमिल फिल्म जरूर कर रही हूं.

Advertisement
Advertisement