scorecardresearch
 

'धनक' के छोटू शाहरुख के हैं फैन, हाथ में पहना सलमान का लकी ब्रेसलेट

फिल्म 'धनक' का ट्रेलर शानदार है. ट्रेलर में छोटू शाहरुख का फैन बना हुआ है पर सलमान का लकी ब्रेसलेट क्यों पहने हुए है...

Advertisement
X
फिल्म 'धनक' में छोटू
फिल्म 'धनक' में छोटू

Advertisement

नागेश कुकनूर की फिल्म 'धनक' के ट्रेलर को खूब सराहा जा रहा है और फिल्म के कैरेक्टर परी (हेतल गडा) और छोटू (कृष छाबड़िया) भी लोगों की जिज्ञासा का विषय बने हुए हैं. लेकिन सबसे मजेदार यह कि फिल्म में छोटू शाहरुख खान का फैन बना हुआ है और वह शाहरुख से मिलने के सफर पर निकला हुआ है.

लेकिन दिलचस्प यह कि उसके हाथ में सलमान खान का ब्रेसलेट नजर आ रहा है. इसके बाद से यह वाकया काफी दिलचस्प बना हुआ है?

डायरेक्टर नागेश कुकनूर इस बारे में बताते हैं, 'हर भाई-बहन में बहुत ही गाढ़ा किस्म का प्रेम होता है, और छोटी और परी के बीच भी कुछ ऐसा ही है. अब आपको इस बात के लिए इंतजार करना होगा कि वह क्या चीज है जिसके लिए दोनों में खूब टकराव होता है.'

Advertisement

चलिए नागेश तो बताने से बच गए कि यह ब्रेसलेट छोटू के हाथ में क्यों नजर आ रहा है लेकिन इतना तय है कि इस फिल्म की पब्लिसिटी को और दम मिलेगा क्योंकि भाई के फैन्स के दिल में जरूर सवाल उठ रहे हैं. 'धनक' 17 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement