इन दिनों सनी लियोन के पौ बारह हैं. उनका पहला ही आइटम सांग 'लैला' यूट्यूब पर 20 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है. ब्रांड एंडोर्समेंट्स की उनकी लिस्ट हर दिन के साथ लंबी होती जा रही है. और अब फिल्मों की झड़ी उनके आगे लगती नजर आ रही है.
खबर है कि वेलकम के सीक्वल के लिए मल्लिका शेरावत की जगह सनी लियोन को लिया जा रहा है. हालांकि प्रोड्यूसर्स की ओर से इस बारे में कुछ भी साफ नहीं किया गया है.
दूसरी ओर, सनी ने प्रोड्यूसर पराग सांघवी के साथ तीन फिल्मों की एक डील भी साइन कर ली है. खबर आ रही है कि उन्होंने पांच करोड़ रु. में यह डील साइन की है. लेकिन प्रोड्यूसर पराग डील एमाउंट के बारे में कुछ भी कहने से कतराते हैं. तीन फिल्मों में से पहली फिल्म थ्रिलर होगी.
सनी की इस बढ़ती डिमांड की वजह युवाओं में उनकी लोकप्रियता को माना जा रहा है. वैसे भी वे बेहतरीन हिंदी बोलती हैं और उनका कहना है कि वे अच्छी फिल्मों में काम करके लोगों को एंटरटेन करना चाहती हैं. लगता है, वे अपनी इस राह पर बखूबी बढ़ भी रही हैं.