वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. 'लकी तू लकी मैं' टाइटल का ये गाना डांस नंबर है. इसे पार्टी सॉन्ग की तरह प्रमोट किया जा रहा है और गाने के बोल भी थोड़े हटके हैं.
इस गाने में वरुण धवन एक बार फिर अपनी डांसिंग स्किल दिखाते नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया भट्ट स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. 'लकी तू लकी मैं' गाने को बेनी दयाल और अनुष्का मंनचंदा ने गाया है. इस गाने में वरुण धवन ने रैप भी किया है.
हमें तो यही उम्मीद है कि फिल्म का यह गाना भी 'सैटरडे सैटरडे' और 'मैं तैनू समझावां' की तरह चार्ट बस्टर बने.