बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव वे 1 जनवरी को अपनी अपकमिंग फिल्म लूडो का फर्स्ट लुक शेयर किया. फोटो में राजकुमार राव लड़की की ड्रेस पहने दिखे. इसमें राजकुमार राव काफी डिफरेंट नजर आए. फोटो में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल था. सोशल मीडिया भी उनके इस लुक को देख कंफ्यूज हो गया.
राजकुमार राव को आलिया भट्ट समझ बैठे लोग
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें आलिया भट्ट समझ बैठे. राजकुमार राव ने जो फोटो शेयर की लोग उन्हें कमेंट कर बोल रहे है कि आप बिल्कुल आलिया भट्ट लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा कि आप आलिया भट्ट हैं. बता दें कि राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दो लुक शेयर किए. पहले लुक में राजकुमार राव लड़की ड्रेस पहने हुए और जबकि दूसरे में वह रेट्रो लुक में नजर आए.
You are looking like Alia bhatt 😁😁
— Srabanti Majumder (@SrabantiMajumd3) January 2, 2020
Oh my alia bhatt 😱😱@aliaa08
— Shivam Singla (@iamshivamsingla) January 2, 2020
Hahahah I thought she was Alia Bhatt.
— Pramish Luitel🇳🇵➡️ 🇦🇺 (@i_am_pramish) January 2, 2020
Alia Bhatt 😱
— Cric_Kira (@Cric_Kira) January 2, 2020
Looking like @aliaa08
— Mohit Jobs (@MiceMohit) January 2, 2020
फिल्म की बात करें तो बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और रोहित सराफ अहम रोल में हैं. ये फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. अनुराग बसु इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव पिछली बार फिल्म मेड इन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मौनी रॉय उनके अपोजिट रोल में थीं. इसे अलावा वो कंगना रनौत संग फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आए थे. फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थीं. अपकमिंग प्रोजेक्टस में राजकुमार प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगे.