रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जग्गा जासूस के बाद बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद डायरेक्टर अनुराग बासु एक और फिल्म लेकर आने वाले हैं. कुछ समय से खबर आ रही थी कि अनुराग बासु, अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव संग काम कर रहे हैं. उनकी इस नई फिल्म में दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी हैं.
लूडो में होंगे अभिषेक
इस फिल्म से राजकुमार राव और फातिमा सना शेख का एक लुक भी वायरल हुआ था. अब इसका पहला पोस्टर भी सामने आ गया है. इसके साथ ही फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का ऐलान भी हो गया है. अनुराग बासु की इस नई फिल्म का नाम लूडो है. इस बात का ऐलान करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. साथ ही अनुराग बासु ने खुद भी ट्वीट किया है.इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और रोहित सराफ काम कर रहे हैं. ये फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.
Titled finalized... Anurag Basu's next film - starring #AbhishekBachchan, #RajkummarRao, #AdityaRoyKapur, #PankajTripathi, #FatimaSanaShaikh and #SanyaMalhotra - is titled #Ludo... TSeries and Anurag Basu Productions presentation... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/Oes4fOrgZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2019
और भी हैं प्रोजेक्ट्स
अभिषेक बच्चन की साल 2018 में आई फिल्म मनमर्जियां के बाद ये दूसरी फिल्म है. मनमर्जियां में अभिषेक ने रॉबी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लूडो के अलावा अभिषेक बच्चन, फिल्म बॉब बिस्वास में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.राजकुमार राव की बात करें तो उनके पास इस समय कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. राजकुमार फिल्म लूडो के अलावा शिमला मिर्ची में काम कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस हेमा मालिनी 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. इसके अलावा राजकुमार, एक्ट्रेस नुशरत भरूचा के साथ फिल्म छलांग में काम कर रहे हैं.