इस साल मार्च महीने में कई बॉलीवुड फ़िल्में टिकट खिड़की पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. महीने की पहली ही तारीख को दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. ये फ़िल्में हैं सोनचिड़िया और लुका छुपी. कॉमेडी ड्रामा लुका छुपी की काफी चर्चा है. पहली बार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी कॉमेडी लव स्टोरी में नजर आने वाली है.
लुका छुपी को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसे खूब पसंद किया गया था. फिल्म की लव स्टोरी बहुत मजेदार है. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6-8 करोड़ की कमाई कर सकती है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि लुका छुपी का वीकेंड कलेक्शन 24-27 करोड़ रुपये तक हो सकता है.
वैसे फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह पसंद किया गया है उसके आधार पर फिल्म की कमाई अनुमानित आंकड़ों से काफी ज्यादा हो सकती है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. लुका छुपी में कार्तिक, कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक जैसे सितारे काम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#LukaChuppi with the Stunning Shilpa Shetty ❤️ @theshilpashetty #CocaCola #Guddu 😍🤟🏻
View this post on Instagram
कार्तिक-कृति की पिछली फिल्मों ने की है खूब कमाई
कार्तिक और कृति कम उम्र की ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. दोनों सितारों की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की थी. कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी थी. ये 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म ब्लॉक बस्टर थी. कृति सेनन आख़िरी बार बरेली की बर्फी में नजर आई थीं. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी.