कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म लुका छुपी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 32.13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. कमाई के मामले में फिल्म ने भारतीय बाजार में 45 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. यह आंकड़ा पांचवें दिन तक का है. अब नजर 50 करोड़ के आंकड़े पर है. फिल्म ने पांचवें दिन 5 करोड़ 4 लाख रुपये की कमाई है. ट्रेड एनालिस्ट ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित आंकड़े भी जारी किए हैं.
तरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ 1 लाख रुपये, दूसरे दिन 10 करोड़ 8 लाख, तीसरे दिन 14 करोड़ 4 लाख, चौथे दिन 7 करोड़ 90 लाख और पांचवे दिन 5 करोड़ 4 लाख रुपये की कमाई की है. उन्होंने बताया कि फिल्म अभी भी टिकट खिड़की पर मजबूती से खड़ी है. फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए कार्तिक आर्यन ने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा- ''बिगेस्ट ओपनर. दर्शकों का शुक्रिया''
#TotalDhamaal continues to be a big favourite in mass circuits... It is these sectors that will keep adding to a strong total, despite reduction of screens in metros... [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr, Tue 3.20 cr. Total: ₹ 127 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2019
🙏🏻🙏🏻Biggest Opener 🙏🏻🙏🏻
Thanks to the audience ❤️❤️#LukaChuppi #Guddu 🙏🏻🙏🏻 https://t.co/H0bo0YyqY5
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 2, 2019
Thank you for giving me my best weekend 🙏🏻❤ #SoldOut 😁😁
I tried to do something new post #Sonu and the amount of love that has been showered upon the film and Guddu is unreal... Thank you for accepting #Guddu ❤
Keep watching #LukaChuppi Saparivaar 🤫 pic.twitter.com/3QujpVKOTm
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 4, 2019
लुका छुपी स्मॉल टाउन के लिव इन रिलेशनशिप की कहानी पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि गुड्डू शुक्ला (कार्तिक आर्यन) मथुरा में एक केबल न्यूज चैनल का स्टार रिपोर्टर है. वह शादी के लिए रश्मि तिवारी (कृति सेनन) को प्रपोज करता है. इस दौरान कृति उसे लिव इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा जताती है. दोनों साथ में रहने लगते हैं लेकिन जब इस बात पता उनके घर वालों को चलता है तो सब गड़बड़ हो जाता है. फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी है.
कार्तिक आर्यन इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने वाली लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. इससे पहले पार्ट में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. यह 2009 को रिलीज हुई थी.