फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके कार्तिक आर्यन अब 'लुका छिपी' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके अपोजिट कृति सेनन हैं. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी भी दी है. पोस्टर रिलीज के साथ ही उन्होंने बताया फिल्म का ट्रेलर 24 जनवरी को लॉन्च होगा.
कृति और कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. कृति ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''पकड़े जाएंगे या देंगे सबको चकमा? फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा." कार्तिक ने भी इसी कैप्शन के साथ पोस्टर साझा किया है. फिल्म में वो एक लोकल रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं. इसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी.
बता दें कि 1 मार्च को ही सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी और भूमि पेडनेकर स्टारर ''सोनचिड़िया" भी रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में क्लैश देखने को मिलेगा. वैसे अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सोनचिड़िया पहले 1 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की डेट को खिसका दिया गया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक के पास कई इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट हैं. वो अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'पति, पत्नी और वो' नजर आएंगे. ये 1978 में फिल्म पति, पत्नी और वो का रीमेक है. निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा इस फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं.
वहीं कृति की पास भी कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा कृति अर्जुन पटियाला में भी दिखेंगी. इसे रोहित जुगराज निर्देशित करेंगे.