कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल दिखा पाने में असफल रही है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे हैं. मजबूत स्टार कास्ट से सजी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. मगर गुजरते वक्त के साथ फिल्म का कलेक्शन धीमा होता जा रहा है. अगर कलेक्शन में इजाफा नहीं हुआ तो फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल होती चली जाएगी. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म 75 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. दूसरे हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 3.15 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म की कमाई में शनिवार को इजाफा देखने को मिला है. फिल्म ने 5.20 करोड़ कमाए है. इस लिहाज से फिल्म ने अब तक 62.05 करोड़ की कमाई कर ली है.
#LukaChuppi has struck a chord with the youth... Biz on [second] Sat witnesses super growth... Crosses ₹ 60 cr... Eyes ₹ 75 cr... [Week 2] Fri 3.15 cr, Sat 5.20 cr. Total: ₹ 62.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019
View this post on Instagram
किन फिल्मों से मिल रही चुनौती
View this post on Instagram
Post #GudduKiBidaai 😂 now its time for #KartikKiBidaai #SajanGharMainChali #AllSet ...🤫❤️
फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है उस लिहाज से ये माना जा सकता है कि लुका छिपी 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. मगर फिल्म के लिए 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना इतना आसान नहीं है. हाल ही में हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल रिलीज हुई है. इसके अलावा अमिताभ और तापसी की फिल्म बदला भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. ऐसे में फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है.
फिल्म की बात करें तो इसमें कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म का बजट 25 करोड़ के आस पास का है. बजट के लिहाज से फिल्म की कमाई को अच्छा माना जाएगा, मगर जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की थी लग रहा था ये फिल्म आराम से 100 करोड़ की कमाई कर लेगी.