scorecardresearch
 

जावेद अख्तर के बर्थडे की तैयारी में जुटे फरहान

मशहूर गीतकार और स्‍ि‍क्रप्‍ट राइटर जावेद अख्तर 17 जनवरी को 70 साल के हो जाएंगे. उनके बेटे फरहान अख्तर ने बताया कि वह पापा के जन्मदिन पर दोस्तों और परिवार के लिए पार्टी की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
aved Akhtar
aved Akhtar

मशहूर गीतकार और स्‍ि‍क्रप्‍ट राइटर जावेद अख्तर 17 जनवरी को 70 साल के हो जाएंगे. उनके बेटे फरहान अख्तर ने बताया कि वह पापा के जन्मदिन पर दोस्तों और परिवार के लिए पार्टी की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

फरहान ने कहा कि हम पापा के सभी दोस्तों और सहकर्मियों को लोनावला वाले फार्महाउस पर पार्टी के लिए बुला रहे हैं. फरहान बीते शुक्रवार खुद भी 41 साल के हो गए. उन्होंने अपना जन्मदिन कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान के साथ मनाया. दोनों कलाकारों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है.

फरहान ने कहा कि फराह रिश्ते में मेरी बहन हैं और अच्छी दोस्त भी हैं. इस बार फराह का जन्मदिन उनके लिए बहुत खास था, क्योंकि वह 50 साल की हो गईं. फराह ने अपने जन्मदिन पर बड़ी पार्टी रखी थी और अपने सब दोस्तों को बुलाया था, वहां मेरे भी दोस्त शामिल थे.

Advertisement
Advertisement