scorecardresearch
 

'लस्ट स्टोरीज' के इस एक्टर को मिली फिल्म, अनोखा है नाम

नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज लस्ट स्टोरीज में संजय ने अहम किरदार निभाया है.

Advertisement
X
संजय कपूर
संजय कपूर

Advertisement

नेटफ़्लिक्स पर हाल ही में‌ रिलीज़ की गयी फ़िल्म 'लस्ट स्टोरीज़' में संजय कपूर के किरदार को ख़ूब वाहवाही मिल रही है. ख़ुद करण जौहर ने भी संजय के किरदार और उनके अभिनय की ख़ूब तारीफ़ की थी. इस बीच. संजय कपूर की एक और फ़िल्म का ऐलान हो गया है. संजय जल्द ही अपकमिंग फ़िल्म 'बेढब' में डबल रोल‌ में नज़र आएंगे.

Trailer: राधि‍का आप्टे, मनीषा कोइराला की 'Lust Stories'

संजय ने बताया कि ये फ़िल्म उनकी बाक़ी फ़िल्मों से अलग साबित होगी. जिसके ज़रिये एक ख़ूबसूरत संदेश भी दर्शकों को मिलेगा. संजय हमेशा से इंस्ट्रेस्टिंग रोल्स चुनने में यकीन करते आएं हैं. फ़िल्म के अनोखे टाइटल 'बेढब' को लेकर संजय ने एक इंट्रेस्टिंग  बात कही. संजय ने कहा. "इस टाइटल को पूरी तरह से महसूस करने के लिए थोड़ा वक्त लगता है.

Advertisement

Bedhab ~ A rich ill mannered Jingle Composer is visited by a modern age God Of Death (Yamraaj) , who offers to take his life in a unique way via a special deal, will the Jingle Composer find a way out or will he give up and succumb to God of Death's plan? @akashgoila @poojachopraofficial @aashishsachdeva @bedhabmovie @akashgoilamotionpictures @warewolffilms #thriller #Mystery #darkhumor #movie #poster #films #socialcause #bedhab #bollywood #comingsoon

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

एक बार फिर वासेपुर जैसे लुक में दिखेंगे नवाज, ट्रेलर जारी

मगर जिस भी टाइटल के साथ ये अनोखा अहसास जुड़ा होता है और जो टाइटल लीक से हटकर होता है. वो टाइटल अक्सर ज़्यादा प्रभावी साबित होता है." संजय ने कहा कि शुरुआत में उस टाइटल को लेकर कम ही लोगों ने उत्साह दिखाया था. मगर जैसे ही लोगों को उस फ़िल्म‌ के अनोखेपन का एहसास हुआ. लोगों ने फिर उसे हाथों-हाथ लिया. 'बेढब' जल्द ही फ़्लोर पर जाएगी हालांकि इसकी रिलीज डेट के बारे में अब तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement