वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स पर करण जौहर की शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' लॉन्च की गई है. फिल्म में कियारा आडवाणी का मास्टरबेशन सीन विवादों में आ चुका है. फिल्म में एक सीन है जिसमें कियारा वाइब्रेटर का इस्तेमाल करती हैं और बैकग्राउंड में फिल्म "कभी खुशी कभी गम" का टाइटल ट्रैक बजता है. फिल्म के इस सीन को जहां कई लोगों ने इंजॉय किया वहीं गायक लता मंगेशकर के परिवार ने इस पर नाराजगी जताई है.
'लस्ट स्टोरीज' के इस एक्टर को मिली फिल्म, अनोखा है नाम
लता मंगेशकर का परिवार लता जी के गाने का इस्तेमाल ऐसे सीन में किये जाने से नाराज था. एक रिपोर्ट के मुताबिक लता जी के परिवार के एक सदस्य ने कहा, "करण जौहर ने लता जी के मशहूर गाने का इस्तेमाल ऐसे शर्मासार करने वाले सीन में क्यों किया है?" उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि इस गाने को रिकॉर्ड किए जाने के वक्त करण कितने ज्यादा उत्साहित थे."
Trailer: राधिका आप्टे, मनीषा कोइराला की 'Lust Stories'
उन्होंने कहा कि तब करण ने बताया था कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. तो वह अब इस सपने को एक 'नाइटमेयर' में क्यों तब्दील कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "उनकी उम्र में हम नहीं चाहते कि उनके गानों का ऐसा भद्दा स्वरूप उनके सामने आए. हम हैरान हैं कि उन्हें एक भजन सरीखे गाने को ऑर्गेज्म की स्थिति में नजर आ रही एक महिला के सीन के साथ इस्तेमाल करने की जरूरत क्यों पड़ी."