scorecardresearch
 

लस्ट स्टोरीज का सबसे विवादित सीन, कियारा ने बताया कैसे हुआ था शूट

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने इस वेब सीरीज में अपने रोल और करियर के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में नजर आईं. इसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. खासकर की उनका एक सीन काफी विवादित हुआ जिसमें वो टॉय की मदद से खुद को प्लेजराइज करती दिखीं थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस वेब सीरीज में अपने रोल और करियर के बारे में बातें कीं.

कियारा ने डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में फिल्म में विवादित हो रहे अपने सीन के बारे में खुल के बात की. ये पूछे जाने पर कि सीन शूट करने के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था. कियारा ने कहा- ''सीन के शूट होने की जानकारी मिलने से सीन के शूट किए जानें तक मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मैंने करण से पूछा कि क्या इसके लिए किसी वर्कशॉप की जरूरत भी पड़ेगी. इसपर करण ने कहा कि नहीं बस आप आइये, शूट करिए और आनंद लीजिए.''

Advertisement

लस्ट स्टोरीज में लता मंगेशकर का गाना, परिवार ने जताई नाराजगी

''इसकी तैयारी के लिए मैंने बस गूगल में सर्च किया कि एक वॉयबरेटर कैसे वर्क करता है और उसके कुछ सीन्स भी देखे. हमलोगों ने इस सीन के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की. हमने उसी समय सीन को  शूट कर उसे सौभाविक रखने की कोशिश की. इस शूट को करने के बाद मुछे एहसास हुआ कि आखिरकार सब कुछ कॉमेडी पर निर्भर करता है. इसमें जितना आप रिहर्सल करेंगे उतना आप बोरिंग महसूस करेंगे.

4 फिल्में करके बन गईं स्टार, सुर्खियों में है लस्ट स्टोरीज की ये एक्ट्रेस

इसके अलावा ये पूछे जाने पर कि वो फिल्मों में कैसे सीन कभी नहीं करना चाहेंगी कियारा ने जवाब दिया- मैं ज्यादा प्यार पर फिल्माए गए सीन्स को लेकर सचेत रहूंगी. मुझे देखना होगा कि ये कैसे शूट होता है. क्योंकि मुझे अपने आप को कितना एक्सपोज करना है इस बात को लेकर एक सीमित हद निर्धारित है. अगर कोई सीन फिल्म की कहानी से अलग है और उसे सिर्फ इफेक्ट लाने के लिए करना है तो मैं ऐसा करने से बचना चाहूंगी.

Advertisement
Advertisement