संजू फिल्म में नरगिस दत्त के किरदार के बाद मनीषा कोइराला नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज में अपने बोल्ड किरदार को लेकर चर्चा में हैं. रिलेशनशिप्स और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कई कहानियां बयां करने वाली इस फिल्म में मनीषा रीना के किरदार में हैं. इसी फिल्म के एक सीन में उन्हें स्विमसूट में भी देख जा सकता है. 47 की उम्र में ऑनस्क्रीन स्विमसूट पहनने को लेकर मनीषा ने अपनी बात रखी है.
वायरल हुआ फिल्म का बोल्ड सीन, एक्ट्रेस बोलीं- खुलकर हो बात
उम्र के इस पड़ाव में ऑनस्क्रीन स्विमसूट पहनना के सवाल पर मनीषा ने कहा, ''ये आइडिया दिबाकर बनर्जी का था, उन्होंने कहा कि मुझे एक सीन में स्विमसूट पहनना है. ये सुनकर मेरा रिएक्शन था, क्यों? मैंने अपनी जवानी में कभी फिल्मों में स्विमसूट नहीं पहना. लेकिन फिर दिबाकर मुझे ऐसा करने के लिए मनाने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि दर्शकों ने अबतक आपको इस लुक में नहीं देखा है इस सीन को शामिल करने की बस यही खास वजह समझ लीजिए.''
मनीषा ने आगे कहा कि वह इस फिल्म में पहले रीना के बोल्ड किरदार को अदा करने के लिए भी तैयार नहीं थीं लेकिन उन्होंने डायरेक्टर पर पूरा विश्वास रखा. इसके अलावा मनीषा ने ये भी कहा कि एक एक्टर होने के नाते उनके लिए सबसे अहम किरदार है. किरदार की मांग के मुताबिक अगर उन्हें अपना कंफर्ट भी छोड़ना पड़े तो वो वह करेंगी.
लस्ट स्टोरीज में लता मंगेशकर का गाना, परिवार ने जताई नाराजगी
बॉलीवुड में अपनी वापसी को लेकर मनीषा ने कहा- 'मैं बॉलीवुड में अपने कमबैक को लेकर खुद को खुशकिस्मत समझती हूं क्योंकि अब सिनेमा बदल चुका है. फिल्ममेकर्स, दर्शक और क्रिटिक्स अब हर तरह के सिनेमा की सराहना कर रहे हैं. मिडल एज की औरतों के लिए भी शानदार और ग्लैमरस रोल लिखे जा रहे हैं. अगर मुझे ऐसा कोई किरदार ऑफर होता है तो मैं इसे जरूर करना चाहूंगी.'
संजू में अपने किरदार को लेकर भी मनीषा ने बात की. उन्होंने कहा कि नरगिस जैसी बेहतरीन अदाकारा का किरदार अदा करने को लेकर वे काफी नर्वस थी. उन्होंने कहा, ''मुझे ये भी चिंता थी कि इस फिल्म में कई शानदार एक्टर्स के किरदारों के बीच क्या मेरा रोल नॉटिस हो पाएगा.''
मनीषा ने आगे कहा कि वह उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें अपनी फिल्मों के लिए दर्शकों की सराहना का इंतजार रहता है. ताकि ये पता लग सके कि जो उन्होंने काम किया है वह सही है.