scorecardresearch
 

Trailer: राधि‍का आप्टे, मनीषा काेइराला की 'Lust Stories'

नेटफ्लिक्स की तीसरी ऑरिजनल इंडियन फिल्म "लस्ट स्टोरीज" का ट्रेलर वीडियो जारी हो गया है.

Advertisement
X
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे

Advertisement

नेटफ्लिक्स की तीसरी ऑरिजनल इंडियन फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले नेटफ्लिक्स 'ब्राह्मण नमन' और 'लव पर स्क्वायर फुट' बना चुका है. 'लस्ट स्टोरीज' के लिए करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने साथ मिलकर काम किया है. इससे पहले इन चारों ने 5 साल पहले साथ मिलकर काम किया था.

सलमान की फिल्म में बॉलीवुड की बरेली गर्ल्स, प्रियंका ने किया यह ट्वीट

इस बार ये नेटफ्ल्किस के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं जिसमें सेंसरशिप की कोई दिक्कत नहीं होगी. चारों के अनुभव और क्रिएटिविटी से सजी यह फिल्म 190 देशों में देखी जा सकेगी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे, मनीषा कोइराला, भूमि पेडनेकर और कायरा आडवानी अहम भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी.

Advertisement

First Poster: योद्धा बनीं सनी लियोनी, पहली बार इस लुक में

फिल्म का ट्रेलर बताता है कि इसमें भारत के छोटे-बड़े शहरों में लोगों की जिंदगी में होने वाले एक से ज्यादा रिलेशन के किस्सों को एक साथ पिरोया गया है. फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह दिलचस्प फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर 15 जून से देखने को मिलेगी. हालांकि इसे सिर्फ वही लोग देख पाएंगे जिनके पास इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन होगा.

Advertisement
Advertisement