scorecardresearch
 

लव रंजन ने थामा यश राज फिल्म्स का साथ, होगी 2020 की दमदार शुरुआत

नवजोत गुलाटी के निर्देशन में बन रही जय मम्मी दी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का प्रोडक्शन लव रंजन, अंकुर गर्ग और भूषण कुमार मिलकर कर रहे हैं.

Advertisement
X
लव रंजन और कार्तिक आर्यन
लव रंजन और कार्तिक आर्यन

Advertisement

भारतीय सिनेमा को बेशुमार ब्लॉकबस्टर हिट्स दे चुका 'यश राज फिल्म्स' और 'लव फिल्म्स' अब साथ में आ गए हैं. दरअसल यश राज फिल्म्स ने लव फिल्म्स की फिल्में विश्व भर में डिस्ट्रिब्यूट करने की जिम्मेदारी ली है. साल 2020 के शुरुआती दो महीनों में लव फिल्म्स की कई फिल्में रिलीज होनी हैं.

नवजोत गुलाटी के निर्देशन में बन रही जय मम्मी दी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का प्रोडक्शन लव रंजन, अंकुर गर्ग और भूषण कुमार मिलकर कर रहे हैं. इसके अलावा चर्चित फिल्म छलांग 31 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन लव रंजन, अंकुर गर्ग और अजय देवगन कर रहे हैं. निर्देशनक की कमान हंसल मेहता के हाथ में है.

बात करें आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म मलंग की तो मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन भी लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के हाथों में है. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लव रंजन की इन तीनों फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी यश राज फिल्म्स उठाएगा.

बिजनेस के बाजीगर हैं लव

बता दें कि लव रंजन की फिल्मों का अब तक का रिकॉर्ड रहा है कि स्टोरीलाइन काफी हटकर और यूनिक होती है. साथ ही लव की अब तक की सभी फिल्मों ने भले ही धीमी शुरुआत की है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर काफी कम बजट के साथ आने के बावूजद कमाल का बिजनेस किया है. देखना ये होगा कि लव रंजन के लिए 2020 की शुरुआत कैसी रहती है.

Advertisement
Advertisement