बड़े परदे पर अभी तक कामयाबी से वंचित अभिनेत्री सोहा अली खान का विचार अब आर्ट फिल्मों की तरफ है जबकि कुछ दिनों पहले तक वे ऐसी बातें कहने वालों को अपना दुश्मन तक करार देती थीं.
मगर अब दीपा मेहता की फिल्म मिलने से रोमांचित सोहा कहती हैं कि 'यह हमारी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी, जिसे लंबे अरसे तक याद किया जाएगा.' और कमर्शियल सिनेमा? उनका अंदाज देखिएः 'हमारी नजरों में फिल्म सिर्फ एक फिल्म होती है, जिसकी कोई और पहचान नहीं होती.'
नवाब खानदान की शहजादी कुछ गलत नहीं कर रही हैं. जब कॅरिअर का यह आलम हो, तो ऐसी ही बातें बोली जाती हैं. अब इसे मजबूरी कहें, तो आपकी मर्जी.