सेलिब्रिटीज के हमशक्ल की खबरें अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और जैकलीन फर्नांडिस के हमशक्ल की खबर खूब चर्चा में थी. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार के हमशक्ल भी सामने आ गए हैं.
फोटो में नजर आ रहे इस शख्स का नाम माजिद मीर है और ये कश्मीर के रहने वाले हैं. माजिद की शक्ल अक्षय कुमार से काफी मिलती-जुलती है. यही वजह है कि वे लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.
माजिद की तस्वीर एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद माजिद ट्विटर पर छा गए हैं. माजिद अपने आप को पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का फैन भी बताते हैं.
माजिद की फोटो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें अक्षय कुमार का बुढ़ापा कहा है तो कुछ उन्हें अक्षय कुमार का जुड़वां भाई बता रहे हैं.
I zoomed in pic to be sure it's not photo shopped & someone has not pasted @akshaykumar face on him 😂😂😂
— ⚡🌟 THE MURTUZA 🌟⚡️ (@THEMURTUZA) August 28, 2019
This dude looks like someone has applied Old age FaceApp filter on Akshay Kumar. 😄😄(BTW huge respect for His cricket passion)
— Rahul D / राहुल / راہل (@rdalwale) August 28, 2019
एक यूजर ने माजिद और अक्षय के बीच कद के डिफरेंस को लेकर माजिद को अक्षय बबुआ कहा और कद छोटा होने का कारण पूछ लिया.
ई तोह हमार अक्षय बबुआ है। कद छोटा कैसीन हो गया?
— avishsharma (@aflatoonbachcha) August 28, 2019
@akshaykumar sir ye apka judwa bhai hai kya
— Dalveer Gurjar (@DalveerGurjar17) August 28, 2019
एक यूजर ने लिखा कि माजिद अक्षय कुमार के बायोपिक में काम कर सकता है.
He can play Akshay kumar in Akshay kumar's biopic
— aaloo kachaloo (@NANDARITU) August 28, 2019
वैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हमशक्ल का इस तरह मिलना कोई नई बात नहीं है. पहले भी कई फिल्मी सितारों के हमशक्ल की खबरें आती रही हैं. पिछले दिनों अनुष्का की हमशक्ल अमेरिकन पॉप सिंगर जूलिया माइकल्स की तस्वीर ने सभी को चौंका दिया था. जूलिया ने अपनी और अनुष्का शर्मा के एक जैसे दिखने वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.