दिग्गज बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. मान्यता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने हाथों में शॉपिंग बैग्स लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों के खूबसूरत स्वेटर काफी अट्रैक्टिव हैं.
तस्वीर के कैप्शन में मान्यता ने लिखा, "साथ रहो.. साथ बढ़ो... तुम मेरी खुशी हो." 3 घंटे के भीतर इस तस्वीर को तकरीबन 30 हजार लोगों ने इंस्टाग्राम पर लाइक और शेयर किया है. फोटो में मान्यता ने बालों का स्टाइलिश बन बनाया हुआ है और आंखों पर सनग्लासेज लगाए हुए हैं. उनकी बेटी के स्वेटर पर खूबसूरत बर्ड बनी हुई है जो काफी अट्रैक्टिव लग रही है.
View this post on Instagram
Advertisement
मां बेटी दोनों ही स्वेटर और स्कर्ट पहने हुए हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं. बात करें सुपरस्टार संजय दत्त की तो वह इससे पहले फिल्म कलंक में नजर आ चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और औंधे मुंह गिरी. हालांकि आने वाले वक्त में संजय दत्त के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है और वह जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताएं तो वह गिरीश मलिक की फिल्म तोरबाज, देव कट्टा की फिल्म प्रस्थानम, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत और महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 में जल्द ही नजर आएंगे. इसके अलावा राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई सीरीज की अगली कड़ी के प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो गया है. खबर है कि फिल्म की अगली कड़ी का नाम मुन्ना भाई चले दिल्ली होगा.