scorecardresearch
 

संजय दत्त के जन्मदिन उनसे येरवडा जेल मिलने पहुंची मान्यता दत्त

बुधवार को संजय दत्त के 56वें जन्म‍दिन पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त उनसे मिलने येरवडा जेल पहुंची. मान्यता के साथ संजय दत्तकी बहन प्रिया दत्त भी उनसे मिलने आईं.

Advertisement
X
Maanyata Dutt and Priya Dutt
Maanyata Dutt and Priya Dutt

बुधवार को संजय दत्त के 56वें जन्म‍दिन पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त उनसे मिलने येरवडा जेल पहुंची. मान्यता के साथ संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी उनसे मिलने आईं.

Advertisement

जेल में संजय दत्त मिलकर लौट रहीं मान्यता और प्रिया दत्त खुद को कैमरे से नहीं बचा पाईं. मान्यता पीले रंग का सूट पहने हुए नजर आईं. संजय दत्त 1993 मुंबई ब्लास्ट में येरवडा जेल में पांच साल की सजा काट रह हैं. संजय दत्त को उनके जन्मदिन पर कई बॉलीवुड दिग्गजों ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दी.

अजय देवगन: मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की बहुत बधाई. तुम्हारे बाहर आने का इंतजार है.

अनिल कपूर: आपको हमेशा हमारा प्यार और समर्थन मिलेगा. आपके लौटने का इंतजार कर रहा हूं.

राणा डग्गूबाती: सबसे शांत और हिम्मती संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई हो. आपके वापस आने की प्रतीक्षा है.

अली फजल: जन्मदिन मुबारक हो बाबा. यह दिन बार बार आए. जल्द वापस आइए.

Advertisement

राज कुंद्रा: मेरे भाई को जन्मदिन की बहुत बधाई. आपकी याद आ रही है भाई. आप जल्द हमारे साथ होंगे.

एशा देओल: जन्मदिन की बधाई हो संजय सर. आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमेशा से आपकी फैन हूं.

Advertisement
Advertisement