बुधवार को संजय दत्त के 56वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त उनसे मिलने येरवडा जेल पहुंची. मान्यता के साथ संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी उनसे मिलने आईं.
जेल में संजय दत्त मिलकर लौट रहीं मान्यता और प्रिया दत्त खुद को कैमरे से नहीं बचा पाईं. मान्यता पीले रंग का सूट पहने हुए नजर आईं. संजय दत्त 1993 मुंबई ब्लास्ट में येरवडा जेल में पांच साल की सजा काट रह हैं. संजय दत्त को उनके जन्मदिन पर कई बॉलीवुड दिग्गजों ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दी.
अजय देवगन: मेरे बड़े भाई को
जन्मदिन की बहुत बधाई. तुम्हारे बाहर आने का इंतजार है.
A very happy bday to my elder brother, waiting for you to come. pic.twitter.com/PSqkHhlRix
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 29, 2015
अनिल कपूर: आपको हमेशा हमारा प्यार
और समर्थन मिलेगा. आपके लौटने का इंतजार कर रहा हूं.
Happy Birthday to the original stud @duttsanjay You'll
always have our love and support, waiting for you to come back!
— Majnu Bhai (@AnilKapoor) July 29, 2015
राणा डग्गूबाती: सबसे शांत और हिम्मती संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई हो. आपके वापस आने की प्रतीक्षा है.
Wish the coolest and the toughest of them all a very happy
birthday!! The SanjayDutt!! Waiting for you sir!! pic.twitter.com/azkZhVWjWL
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati)
July 29, 2015
अली फजल: जन्मदिन मुबारक हो बाबा. यह दिन बार बार आए. जल्द वापस आइए.
Happy birthday Baba.. Wish you many many happy returns of the day.. Come
back soon @duttsanjay pic.twitter.com/bpUJyq0Vhe
— ALI (@alifazal9) July 29, 2015
राज कुंद्रा: मेरे भाई को जन्मदिन की बहुत बधाई. आपकी याद आ रही है भाई. आप जल्द हमारे साथ होंगे.
A very happy birthday to my brother @duttsanjay missing you bro. You will be with us very soon. @maanayata_dutt
— Raj Kundra (@TheRajKundra) July 29, 2015
एशा देओल: जन्मदिन की बधाई हो संजय सर.
आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमेशा से आपकी फैन हूं.Happy birthday Sanju sir ! ❤️u loads always a fan of u pic.twitter.com/Z12DavqR7w
— Esha Deol (@Esha_Deol) July 29, 2015