scorecardresearch
 

आलिया-रणबीर को लेकर आर बाल्की के बयान पर मानवी का तंज, पूछा- 'कैसे अप्लाई करें सर'

डायरेक्टर आर बाल्की ने नेपोट‍िज्म को बकवास बताते हुए कहा था कि उन्हें कोई आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से बेहतर एक्टर ढूंढकर ला दे. उनके इसी बयान पर सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
मानवी गागरू
मानवी गागरू

Advertisement

नेपोट‍िज्म मुद्दे पर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बहस जारी है. हाल ही में डायरेक्टर आर बाल्की ने नेपोट‍िज्म को बकवास बताते हुए कहा था कि उन्हें कोई आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से बेहतर एक्टर ढूंढकर ला दे. इस बयान के बाद डायरेक्टर सोशल मीड‍िया पर ट्रोल हो गए थे. अब एक्ट्रेस मानवी गागरू ने भी उनपर तंज कसा है. मानवी ने ट्वीट कर उल्टा डायरेक्टर से सवाल पूछ लिया है.

आर बाल्की के बयान पर मानवी गागरू ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'कैसे अप्लाई करें सर?'. मानवी ने अपने एक और ट्वीट में ये भी बताया कि उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही पसंद हैं. दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में आर बाल्की ने कहा था- 'सवाल ये है कि क्या स्टार किड्स के पास बड़ा फायदा है या उनके साथ अन्याय? हां कमियां और खूबियां दोनों है, लेक‍िन मैं एक सिंपल सा सवाल पूछूंगा- मुझे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से बेहतर एक्टर ढूंढकर ला दो और फिर हम बहस करेंगे. इनके जैसे कुछ लोगों के साथ तो ये गलत है जो इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं.'

Advertisement

आर बाल्की के इसी बयान पर सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. मानवी के अलावा और भी सेलेब्स ने आर बाल्की के बयान पर रिएक्ट किया है.

कोरोना के बीच संजय मिश्रा ने बनारस में की फिल्म शूट‍, साथ नजर आएंगे ये एक्टर

मानवी से पहले इन सेलेब्स ने आर बाल्की के बयान पर जताई आपत्त‍ि

निर्माता शेखर कपूर, एक्टर अव‍िनाश तिवारी जैसे सेलेब्स ने भी आर बाल्की के स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है. अव‍िनाश तिवारी ने लिखा- 'डियर आर बाल्की सर, जब तक एक्टर्स को मौके नहीं मिलेंगे आप उन्हें कैसे जानेंगे और हां उन्हें देखने के लिए घर से बाहर ना निकलें.' इसके अलावा अव‍िनाश ने कहा कि उन्हें भी लगता है कि रणबीर और आलिया शानदार हैं लेक‍िन इनसे ऊपर और इनके अलावा इंडस्ट्री में और कोई बेहतर एक्टर नहीं है ये तभी साबित हो सकता है जब दूसरों को भरपूर मौके मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement