scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की लड़ाई होगी 'मैड मैक्स' के सुपरविलेन के साथ

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अंग्रेजी फिल्म 'मैड मैक्स' के सुपरविलेन नैथन जोंस के बीच जल्द ही घमासान होने वाला है लेकिन असल जिंदगी में नहीं, फिल्मी पर्दे पर.

Advertisement
X
नैथन जोंस और टाइगर श्रॉफ
नैथन जोंस और टाइगर श्रॉफ

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अंग्रेजी फिल्म 'मैड मैक्स' के सुपरविलेन नैथन जोंस के बीच जल्द ही घमासान होने वाला है लेकिन असल जिंदगी में नहीं, फिल्मी पर्दे पर.

Advertisement

निर्देशक रेमो डीसूजा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अगली फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' की तैयारियों में जुटे हुए हैं और उन्होंने अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर को बताया, 'नैथन की बॉडी काफी अद्भुत है और सुपरविलेन के लिए परफेक्ट है. उसके पास सुपर पावर्स भी होगी और वो स्क्रिप्ट में एकदम फिट होते हैं.'

खबर के अनुसार हॉलीवुड एक्टर नैथन जोंस अगले हफ्ते मुंबई आने वाले हैं. नैथन 7 फीट और लगभग 150 किलो वजन के हैं. अगले दो महीनों के लिए नैथन इस फिल्म का एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे. उनके लिए खासतौर से रहने के लिए एक कमरा तैयार किया गया है जहां 10 फीट का बैड होगा और कमरे की छत भी ज्यादा ऊंची रखी गयी है. नैथन के लिए एक अलग तरह की एसयूवी कार का इंतजाम किया गया है जिसकी अगली सीट को निकाल दिया गया है और नैथन आराम से उस चार में बैठकर शहर में ट्रेवल कर पाएंगे.

Advertisement

रेमो ने कहा , 'हमने अपनी फिल्म में नैथन को लेने के लिए महीनों का इंतजार किया है और हम नहीं चाहते की उनके लिए कोई भी चीज अनुचित हो.'

रेमो जल्द ही अपनी फिल्म की लीड जोड़ी टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस के साथ वर्कशॉप शुरू करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement