दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर एक्टर इरफान खान की नई फिल्म 'मदारी' की सराहना की. केजरीवाल ने 'मदारी' देखी और सभी से इसे देखने का अनुरोध किया.
इरफान और निशिकांत कामत ने मदारी में एक बार फिर साथ काम किया. इससे पहले दोनों ने फिल्म 'मुंबई मेरी जान' में साथ काम किया था. इरफान ने इससे पहले 'मदारी' की प्रमोशन के तहत केजरीवाल से मुलाकात भी की थी.
केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, 'इरफान खान की 'मदारी' अद्भुत फिल्म है. सभी को यह देखनी चाहिए.'
.@irrfank मदारी, छा गए गुरु।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 23, 2016
Amazing movie. Everyone MUST watch it
यह एक आदमी की कहानी है, जिसमें पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. 'मदारी' में जिमी शेरगिल, विशेष बंसल, तुषार दलवी, नितीश पांडेय और आएशा रजा प्रमुख भूमिका में हैं.