scorecardresearch
 

इरफान की 'मदारी' की बॉक्स ऑफिस पर रही धीमी रफ्तार

इस शुक्रवार को दो फिल्में पर्दे पर आई हैं, एक ओर सुपरस्टार रजनीकांत की 'काबली' तो दूसरी ओर बॉलीवुड में दमदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले इरफान खान की 'मदारी'.

Advertisement
X
फिल्म 'मदारी'
फिल्म 'मदारी'

Advertisement

इरफान खान अभिनीत फिल्म 'मदारी' ने अपने पहले दिन दुनियाभर में 4.54 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, फिल्म ने भारत में 3.25 करोड़ रुपये का संग्रह किया और विदेशों में 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की.

इरफान और निशिकांत कामत की थ्रिलर फिल्म को पूरे फिल्म-जगत ने सराहा. इससे पहले दोनों ने पुरस्कार विजेता फिल्म 'मुंबई मेरी जान' में साथ काम किया था.

फिल्म में पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. यह एक आदमी की कहानी है. 'मदारी' में जिमी शेरगिल, विशेष बंसल, तुषार दलवी, नितीश पांडेय और आयेशा रजा प्रमुख भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement