तेलुगू फिल्ममेकर-अभिनेता मालदा रंगाराव का रविवार को निधन हो गया. 71 वर्षीय मालदा का स्वास्थ्य पिछले कई दिनों से खराब था. खबरों के मुताबिक साल 2017 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. इस साल 19 मई से वह अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज जारी था. रंगाराव ने कई शानदार फिल्में की थीं. उन्हें 'टॉलीवुड' का रेड स्टार कहा जाता है.
पैसे को लेकर कभी नहीं हुआ डायरेक्टर से झगड़ा: कार्तिक आर्यन
रंगाराव ने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में की थी. बाद में उन्होंने खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोल ली और युवाथरम कडिलिंदी, एरा मल्लेलु, महाप्रस्थनम, प्रजा शक्ति, वीरा भाद्रुदु और स्वराज्यम जैसी फिल्मों में काम किया. रंगाराव के निधन पर मनोज कुमार मंचू, बी.ए.राजू, गोपीचंद मलीनेनी और तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया.
Very sad to hear that our Red star #madalaRangarao garu is no more..May his soul rest in peace.. pic.twitter.com/5PunmwEzIU
— SRIKANTH MEKA (@actorsrikanth) May 27, 2018
#Janasena Chief @PawanKalyan's Condolences on the death of Madala Ranga Rao pic.twitter.com/mKbcYABcqt
— BARaju (@baraju_SuperHit) May 27, 2018
Red Star Madala Ranga Rao garu who is known for revolutionary films passed away this morning in Hyderabad.
May His Soul Rest In Peace. pic.twitter.com/iicRSQyiPL
— BARaju (@baraju_SuperHit) May 27, 2018
An era of revolutionary films...Thank you for your contribution to Indian cinema! Deepest condolences to the family on the demise of #MadalaRangaRao garu.May his soul rest in peace...🙏 pic.twitter.com/zhbIPBevmT
— Manoj Kumar Manchu❤️ (@HeroManoj1) May 27, 2018
मौत से पहले कहती रही एक्ट्रेस- 'मेरा राजा आएगा', अब तक नहीं पहुंचा बेटा
अभिनेता मनोज कुमार मंचू ने ट्वीट कर लिखा- क्रांतिकारी फिल्मों का एक दौर... भारतीय सिनेमा में आपके योगदान के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. इस दुख की घड़ी में आपके परिवार के साथ हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले.