एक्ट्रेस गुलकी जोशी जो इन दिनों शो मैडम सर में नजर आ रही हैं. शो में वो एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं. शो में उनका कैरेक्टर काफी दमदार है. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं को मिलने वाले अवसर को लेकर भी बात की.
स्पॉटबॉय से बातचीत में गुलकी ने कहा- टीवी शोज के लिए जरिए हम लोगों को एजुकेट करने की कोशिश करते हैं. उन्हें ये बताने की कोशिश करते हैं कि महिलाएं किससे गुजर रही हैं. चाहे वो स्वच्छता हो, एकल महिला संघर्ष, शिक्षा या रोजगार- हम इन विषयों पर बात करते हैं और इसे संतुलित तरीके से पेश करते हैं.
टीवी में एक्ट्रेस को हीरो से मिलती कम फीस?
इंडस्ट्री में महिलाओं को कम पैसे मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा- दुर्भाग्य से ये हमारे देश का सच है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. लेकिन मुझे यकीन है कि फिल्म और बाकी इंडस्ट्री में ऐसा है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और एक शोध है जिसमें कहा गया है कि महिलाओं को एक आदमी के भुगतान के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत कम भुगतान किया जाता है.
पुरुष प्रधान समाज और महिलाओं को समान अवसर न मिलने के बारे में उन्होंने कहा- शहरों का विकास हुआ है और वहां पुरुष प्रधानता कम हुई है. यहां महिलाओं को कई बार समान और अधिक महत्व दिया जाता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी भेदभाव है. गांवों में अभी भी लोग संकीर्ण सोच के हैं, लेकिन जो छोटे शहर विकसित हो रहे हैं, वहां भी महिलाओं को वे अवसर नहीं मिल रहे हैं, जिनकी वे हकदार हैं.
मुझे लगता है कि एजुकेशन बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आसपास अधिक शिक्षित लोग हैं, तो वे समझेंगे कि यदि महिलाएं रसोई तक ही सीमित हैं, तो वे इसके अलावा कुछ नहीं करती हैं, लेकिन अगर वे स्वतंत्र हैं तो वे चंद्रमा तक भी पहुंच सकती हैं.