scorecardresearch
 

सोनम की शादी के लिए सजा अनिल कपूर का स्टेच्यू, लिखे ये शब्द

सोनम कपूर की शादी से पहले मैडम तुसाद म्यूजियम ने अनिल कपूर के पुतले का मेकओवर किया है.

Advertisement
X
अनिल कपूर का स्टेच्यू
अनिल कपूर का स्टेच्यू

Advertisement

अनिल कपूर की बेटी सोनम 8 मई यानी मंगलवार को शादी के बंधन में बंधेंगी. वे दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं. सोनम की शादी के लिए अनिल खास तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन एक तैयारी मैडम तुसाद म्यूजियम ने भी की है.

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम ने भी अनिल की बेटी सोनम कपूर की शादी को खास बनाने के लिए एक नायाब तोहफा भेंट किया है. मैडम तुसाद म्यूजियम ने अनिल कपूर के वैक्स स्टैच्यू का मेकओवर किया है, जिसमें वे शादी के पारंपरिक लुक में नजर आ रहे हैं. अनिल को पगड़ी लगाई गई और उन्हें माला पहनाई गई. उनके आगे दो ढोल बजाने वाले भी खड़े किए गए हैं.

Its celebration time at #TussaudsDelhi. @anilskapoor kapoor is dressed up in a traditional attire for his daughter @sonamkapoor’s big fat punjabi wedding with @anandahuja. Come and see him in this Jhakkas avatar. Book your tickets using the link in bio . . . #MadameTussauds #MadameTussaudsDelhi #MadammeTussauds #DhinaDhinDa #Jhakkas

Advertisement

A post shared by Madame Tussauds Delhi (@madametussaudsdelhi) on

म्यूजियम प्रबंधन ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है, अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम की शादी के लिए पारंपरिक रूप से ड्रेसअप किए गए. सोनम की बिग फैट पंजाबी शादी आनंद आहूजा से हो रही है. आइये और अनिल को इस झकास अवतार में देखिए.'

बॉयफ्रेंड संग नए घर की तलाश में दिखीं सोनम, साड़ी में ऐसी आईं नजर

बता दें कि सोनम कपूर के होने वाले पति आनंद आहूजा शुक्रवार को न्यूयॉर्क से मुंबई आए हैं. उन्हें सोनम के साथ घर ढूंढ़ते हुए देखा गया.पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम और आनंद घर की तलाश कर रहे हैं.उसके बाद उन्हें एक क्लिनिक के बाहर भी देखा गया.सोनम ग्रे साड़ी और पिंक ब्लाऊज में नजर आईं.

8 मई को होने जा रही सोनम की शादी की तैयार‍ियों की जिम्मेदारी उनके माता-पिता और भाई-बहन पर है. सोनम की शादी पर मेहमानों को सादगी भरे अंदाज के साथ इकोफ्रेंडली कार्ड भेजकर निमंत्रण भेजा गया है. कार्ड की तस्वीरें सामने आ गईं हैं. ये कार्ड नेचुरल ग्रीन कलर का है. शादि‍यों की तैयारी में कपूर खानदान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जुट गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement