scorecardresearch
 

दिल्ली के मैडम तुसाद में जस्टिन बीबर का भी मोम का पुतला लगेगा

जस्टिन बीबर की भारत में लोकप्रियता को देखते हुए मैडम तुसाद म्यूजियम ने उनका मोम का पुतला भी अपनी प्रदर्शनी में शामिल कर लिया है.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर

Advertisement

दिल्ली में एक दिसम्बर से मैडम तुसाद म्यूज़ियम खुलने जा रहा है. इसमें खेल, राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की ख्यात हस्त‍ियों के मोम के पुतले लगाए जाएंगे. शनिवार को दिल्ली के ग्रब फ़ेस्टिवल में मैडम तुसाद म्यूजियम ने मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के मोम के पुतले को पेश किया. इसी के साथ यहां जस्टिन बीबर के पुतले के साथ फ़ोटो खिंचाने के लिए लोगों की लाइन लग गई.

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेंगे मोम के माइकल जैक्सन

जस्टिन बीबर की भारत में लोकप्रियता को देखते हुए मैडम तुसाद म्यूजियम ने उनका मोम का पुतला भी अपनी प्रदर्शनी में शामिल कर लिया है.दिल्ली में चल रहें ग्रब फ़ेस्टिवल में जस्टिन बीबर के साथ रितिक रोशन का मोम का पुतला भी लगाया गया है.

बता दें कि कैनेडियन मूल के जस्टिन बीबर मात्र 23 साल की उम्र में अपनी गायकी से दुनिया भर में करोड़ों फैन बना चूका है. भारत में भी बीबर के फैंस कि कोई कमी नहीं है. इसी साल मई में बीबर मुंबई में शो करने आये थे. यह भारत में उनका पहला शो था. उनके शो के टिकट्स हजारों में बि‍के थे. जस्टिन ने इस शो के 100 करोड़ रु. तक चार्ज किया था.

Advertisement

सुजैन संग तलाक पर बोले रितिक- बेवफाई नहीं थी वजह

रितिक का सबसे ज़्यादा क्रेज़

बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन के मोम के पुतले के साथ सबसे ज़्यादा लोगों ने सेल्फ़ी ली. हर कोई ये एहसास कर रहा था कि जैसे रितिक उनके साथ खड़े हों. कई फ़ैन्स का कहना था कि हमने रितिक को आजतक सामने नहीं देखा. सिर्फ़ टीवी पर ही देखा. मगर आज रितिक के साथ फ़ोटो खिंचवा कर ऐसा ही लग रहा है जैसे रितिक ख़ुद उनके साथ खड़े हों.

Advertisement
Advertisement