scorecardresearch
 

'मदारी' का पोस्टर रिलीज, खेल दिखाने को तैयार इरफान

इरफान की फिल्म 'मदारी' का पोस्टर रिलीज हो गया है. 'मदारी' के हालिया रिलीज पोस्टर में इरफान ने माथे पर पट्टी बांध रखी है और ग्रे कलर की चादर ओढ़ रखी है.

Advertisement
X
फिल्म 'मदारी' में इरफान का लुक
फिल्म 'मदारी' में इरफान का लुक

Advertisement

इरफान की फिल्म 'मदारी' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया है और यह 10 जून को रिलीज हो रही है. इस थ्रिलर की कहानी बहुत ही दिलचस्प है.

एक दिन निर्मल मानव निर्मित त्रासदी का शिकार हो जाता है और अपना सब कुछ खो बैठता है. वह अपने सवालों के जवाब की तलाश में निकलता है, और जवाबेदी तय करने के चक्कर में खतरनाक रास्ते पर निकल पड़ता है. यह एक आम आदमी की कहानी है.

'मदारी' के हालिया रिलीज पोस्टर में इरफान ने माथे पर पट्टी बांध रखी है और ग्रे कलर की चादर ओढ़ रखी है. एक हाथ में उन्होंने जूते पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ में एक रॉड. इसे देख ऐसा लग रहा है कि कोई मदारी अपने खेल की शुरुआत करने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement