scorecardresearch
 

BO पर राजकुमार राव की मेड इन चाइना ने सांड की आंख को पछाड़ा, कमाए इतने करोड़

इस दिवाली पर हुए क्लैश में फिल्म सांड की आंख और मेड इन चाइना अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. ये दोनों ही फिल्में ठीकठाक कलेक्शन कर रही हैं और दोनों का मुकाबला काफी हद तक अच्छा चल रहा है. हालांकि इस मुकाबले में राजकुमार की मेड इन चाइना तापसी और भूमि की सांड की आंख से थोड़ा आगे है.

Advertisement
X
राजकुमार राव और फिल्म मेड इन चाइना की टीम
राजकुमार राव और फिल्म मेड इन चाइना की टीम

Advertisement

इस साल दिवाली के सीजन में बॉलीवुड ने जनता को तीन बढ़िया फिल्मों का तोहफा दिया है. जहां एक तरफ अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 रिलीज हुई तो वहीं  राजकुमार राव की मेड इन चाइना और तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी. जनता के पास शुक्रवार, 25 अक्टूबर को कई फिल्मों को देखने के ऑप्शन थे और बहुत से लोगों ने सोच समझकर अपनी फिल्म का चुनाव किया.

अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 दर्शकों के बीच पहले से ही फेमस है, लेकिन बहुत से दर्शकों ने इस हफ्ते तापसी पन्नू और राजकुमार राव की फिल्म को चुना है. इस दिवाली पर हुए क्लैश में फिल्म सांड की आंख और मेड इन चाइना अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. ये दोनों ही फिल्में ठीकठाक कलेक्शन कर रही हैं और दोनों का मुकाबला काफी हद तक अच्छा चल रहा है.

Advertisement

हालांकि इस मुकाबले में राजकुमार की मेड इन चाइना,  तापसी और भूमि की सांड की आंख से थोड़ा आगे है. माना जा रहा है कि फिल्म मेड इन चाइना ने रविवार को लगभग 2 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं सांड की आंख ने भी लगभग 2 करोड़ का ही कलेक्शन किया. लेकिन पिछले तीन दिनों की कमाई मिलाकर देखा जाए तो राजकुमार की फिल्म तापसी की फिल्म से आगे है.

View this post on Instagram

Thank you @arvindkejriwal sir! Your gesture will help spreading the message of #SaandKiAankh even further! This is truly special and makes our Diwali incredibly memorable. We can’t thank you enough! @taapsee @tusharhiranandani @nidhiparmarhira @reliance.entertainment

A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on

View this post on Instagram

Raghu is all set to impress Rukmini with his six pack abs but with some Jugaad ;-) #MadeInChina #Jugaadu6Packs Send us your Jugaad 6 packs pictures and tag @maddockfilms and #MadeInChina

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

खबर है कि मेड इन चाइना ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 1 करोड़ और दूसरे दिन लगभग 1.5 रुपये का कलेक्शन किया था. तीन दिन की कमाई मिलाई जाए तो फिल्म ने कुल 4.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं तापसी पन्नू की सांड की आंख ने ओपनिंग डे पर 50 लाख, दूसरे दिन 1.25 करोड़ और तीसरे दिन 2 करोड़ रुपये कमाकर कुल 3.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि मेड इन चाइना और सांड की आंख एकदम अलग-अलग टॉपिक्स पर बनी फिल्में हैं. जहां राजकुमार राव फिल्म मेड इन चाइना में गुजराती बिजनेसमैन बने हैं वहीं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने सांड की आंख में शूटर दादियों की भूमिका निभाई है.

Advertisement
Advertisement