scorecardresearch
 

राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' फैंस को आई पसंद, पहले दिन की इतनी कमाई

शुक्रवार, 25 अक्टूबर को रिलीज हुई राजकुमार राव की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. फिल्म को पहले दिन जनता और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला और इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी ठीक ठाक आ चुकी है.

Advertisement
X
राजकुमार राव और फिल्म मेड इन चाइना की टीम
राजकुमार राव और फिल्म मेड इन चाइना की टीम

Advertisement

इस त्योहारों के सीजन और दिवाली को और खास बनाने के लिए राजकुमार राव अपनी फिल्म मेड इन चाइना लेकर आए हैं. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 और तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की सांड की आंख से हुआ है. शुक्रवार, 25 अक्टूबर को रिलीज हुई राजकुमार राव की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है.

कितना किया पहले दिन कलेक्शन?

फिल्म को पहले दिन जनता और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला और इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी ठीक-ठाक आ चुकी है. माना जा रहा है कि फिल्म मेड इन चाइना ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. दो फिल्मों से क्लैश होने के बावजूद इसकी कमाई ठीक हो गई है. माना जा रहा है कि आगे ये फिल्म और अच्छी कमाई कर पाएगी.

View this post on Instagram

Customer क्या है चाहता, जानता है रघु मेहता। #MadeInChina #IndiaKaJugaad. Releasing on 25th October.

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

बता दें कि फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव के साथ मौनी रॉय, सुमीत व्यास, गजराज राव, परेश रावल और बोमन ईरानी हैं. फिल्म की कहानी रघु नाम के गुजराती आदमी पर आधारित है, जो भारत में बिजनेस में फेल होने के बाद चीन जाकर वायग्रा बेचता है और बिजनेस टाइकून बनता है.

Advertisement

राजकुमार के करियर की बात करें तो ये उनकी इस साल की तीसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने सोनम कपूर संग फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और कंगना रनौत संग फिल्म जजमेंटल है क्या में काम किया था. दोनों ही फिल्मों में उनके काम की तारीफ हुई थी. अब भी राजकुमार की फिल्म चॉइस और उनके काम की खूब सराहना हो रही है.

Advertisement
Advertisement