बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर फिल्म मेड इन चाइना रिलीज हो गई है. निखिल मुसले के निर्देशन में बनी ये फिल्म क्योंकि हाउसफुल 4 और सांड की आंख के साथ रिलीज हो रही है इसलिए इसके बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस करने की संभावना कम ही है. हालांकि पब्लिक द्वारा की गई माउथ पब्लिसिटी एक ऐसा फैक्टर है जो एक झटके में पूरा खेल बदल सकती है. तो चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म को लेकर पब्लिक रिएक्शन.
जिन लोगों ने फिल्म देखी है और अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा किए हैं उनमें से ज्यादातर का कहना है कि फिल्म में सेक्स को लेकर ज्यादा बातें की गई है और ये दिवाली पर पूरे परिवार के साथ देखने लायक नहीं है. कुछ लोगों ने फिल्म की बहुत तारीफ भी की है वहीं कुछ लोगों को ये मूवी पसंद नहीं आई. तारीफ करने वालों में ज्यादातर लोग राजकुमार राव के अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं और बुराई करने वालों में फिल्म की स्टोरीलाइन की बुराई करने वाले शामिल हैं.
'Made in China'.......There is not a dull moment. Audience friendly film that doesn't get exhausted,arouses after interval and ends with a shaktivardhak climax! Hits the 'bullseye' and aiming at 'housefull' shows this diwali.#madeinchina
— Paras Shah (@parashah91) October 23, 2019
You cant afford to miss #madeinchina movie because the story is so unique and @RajkumarRa0 and @Roymouni has done fabulous acting . pic.twitter.com/DQUToW2WRz
— Rachana thakar (@Rachanathakar1) October 24, 2019
एक यूजर ने लिखा, "एक भी डल मोमेंट नहीं है. ये एक ऑडियंस फ्रेंडली फिल्म है जो थकाती नहीं है. इंटरवल के बाद रफ्तार बढ़ती है और क्लाइमैक्स भी काफी दमदार है. हाउसफुल शोज और दिवाली के हिसाब से निशाना बिल्कुल सटीक लगा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये एक सेक्स अवेयरनेस पर बनी गुजराती दिमाग वाले बिजनेसमैन की कहानी है. यदि आखिर के 10 मिनट हटा दें तो मुश्किल से ही कुछ देखने लायक है. कॉमेडी कम है और कंटेंट ज्यादा कम है, मनोरंजन भी कम है. साथ ही दिवाली के मौके पर ये परिवार के साथ देखने लायक फिल्म नहीं है. मत देखिए."
Finished watching #MadeInChina
A sex awareness in Gujarati Business minded theme. If i exclude last 10 mins then there is hardly anything to watch. Comedy is less, content is lesa, entertainment is less. Also, it is not suitable for family audience on Diwali. SKIP IT !
4/10* pic.twitter.com/MwIsmW9f0E
— $@M (@SAMTHEBESTEST) October 22, 2019
Interval ! #MadeInChina is not only below expectations but also damn too ordinary. The story of Sex issues in country is nothing new and film has taken entire 1st half just to say this. I hope the 2nd half will have something impactful otherwise we are heading towards disaster.
— $@M (@SAMTHEBESTEST) October 22, 2019
एक यूजर ने सिनेमाघर के भीतर खींची गई स्क्रीन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आप मेड इन चाइना फिल्म देखना मत भूलिए क्योंकि कहानी काफी यूनीक है और राजकुमार-मौनी रॉय की एक्टिंग कमाल की है." इसके अलावा कुछ लोगों ने फिल्म के पहले हाफ को काफी हल्का बताया है और बाकी ने कहा कि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है. एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में कुछ भी नया नहीं है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास बिजनेसमैन के बारे में है जो कि अपने करियर में कई बार फेल हुआ है. चीजों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर करने की उम्मीद में वह चीन पहुंच जाता है और वहां उसका सामना होता है एक अजीब सिचुएशन से. हालांकि इसी सिचुएशन में उसे मिल जाता है अपनी सक्सेस का वो फॉर्मूला जिसे भारत में बेचकर वह रातों-रात सबसे बड़ा बिजनेसमैन बनने का सपना देखने लगता है. लेकिन क्या उसका ये सपना हकीकत में बदलेगा?