scorecardresearch
 

मेड इन हेवन की तारा, जानिए कौन है वेब सीरीज की ये चर्चित एक्ट्रेस

अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज मेड इन हेवन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह कई रिश्तों की एक गुथी हुई कहानी है जो एलीट क्लास के लोगों के रिश्तों की दास्तां सुनाती है.

Advertisement
X
मेड इन हेवन की तारा (सोभिता धुलिपाला)
मेड इन हेवन की तारा (सोभिता धुलिपाला)

Advertisement

अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' इन दिनों चर्चा में हैं. मेड इन हेवन कई रिश्तों की एक गुथी हुई कहानी है जो एलीट क्लास के लोगों के रिश्तों की दास्तां सुनाती है. साथ ही यह दिखाती है कि किस तरह धनाड्य लोग दिखावे की दुनिया में जीते हैं. वेब सीरीज में तारा नाम की एक लड़की का किरदार बहुत पॉपुलर हो रहा है. यह रोल प्ले किया है एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला ने.

ज्यादातर लोगों के लिए सोभिता एक नया चेहरा हो सकती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोभिता वो एक्ट्रेस हैं जो अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. सोभिता साल 2013 में फेमिना मिल इंडिया का अवॉर्ड जीत चुकी हैं और उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. सोभिता सैफ अली खान स्टारर फिल्म कालाकांडी और शेफ का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म रमन राघव में भी काम किया है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म मुथून, गोदाचारी और इंटेलीजेंट खिलाड़ी में काम किया है. मेड इन हेवन में तारा एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की लीडिंग कर्मचारी का किरदार निभाती हैं जो कि एलीट क्लास के लोगों की शादियां कराती हैं. वह एक दिग्गज बिजनेसमैन की पत्नी हैं जिसका पति उसे ही डिच कर रहा है. वेब सीरीज में सोभिता के काम को खूब सराहा जा रहा है.

सोभिता साल 2014 के किंगफिशर कैलेंडर का हिस्सा बन चुकी हैं. बॉलीवुड में उन्होंने अपना डेब्यू अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव से किया था. सोभिता आंध्र प्रदेश के तेनाली में जन्मी थीं और वह एक तेलुगू ब्राह्मण परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. वह विशाखापत्तनम में पली बड़ी और फिर फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं. कम ही लोग यह जानते हैं कि उन्होंने कॉमर्स और इकॉनमिक्स की पढ़ाई की है.

Advertisement
Advertisement