मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म का नाम और हीरोइन का ऐलान कर दिया है.
फिल्म का नाम है 'इंदू सरकार' और फिल्म की हीरोइन होंगी 'पिंक' फेम कीर्ति कुल्हाड़ी. कीर्ती ने 'पिंक' में तापसी पन्नू की दोस्त का किरदार निभाया था और उनके दमदार अभिनय की बहुत तारीफ भी हुई थी.
अब डायरेक्टर मधुर भंडारकर के साथ कीर्ति इस पॉलिटिकल ड्रामा में दिखाई देंगी. कहा जा रहा है कि कहानी 70 के दशक की एमरजेंसी के दौर की है. मधुर की ज्यादातर फिल्में महिला प्रधान रही हैं.
इस बार देखना दिलचस्प होगा कि मधुर हिट फिल्म दे पाएंगे या नहीं. उनकी आखिरी फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी.