scorecardresearch
 

प्रियंका के पास नहीं है फुर्सत, मधुर भंडारकर नहीं करेंगे 'मैडमजी'

एक अंग्रेजी अखबार की माने तो निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर फिल्म 'मैडमजी' को अब डायरेक्ट नहीं करेंगे और इसके पीछे का कारण फिल्म में ज्यादा देरी बताया जा रहा है और मधुर ने देरी की वजह से अगले प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर

एक अंग्रेजी अखबार की माने तो निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर फिल्म 'मैडमजी' को अब डायरेक्ट नहीं करेंगे और इसके पीछे का कारण फिल्म में ज्यादा देरी बताया जा रहा है और मधुर ने देरी की वजह से अगले प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा की यह पहली फिल्म है, जिसमें वो मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. पिछले दिनों प्रियंका अपने अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' की शूटिंग में व्यस्त थी और भारत आने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और उसके बाद रीमा कागती की अगली फिल्म पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ करेंगी. ये सब देख कर लगता है की प्रियंका के पास अभी अपनी खुद के प्रोडक्शन के लिए वक्त नहीं है.

वैसे कहा ये भी जा रहा है कि मल्लिका की 'डर्टी पॉलिटिक्स' की नाकामयाबी के बाद भी शायद ये फैसला लिया गया है, क्योंकि 'मैडमजी' का भी विषय कुछ वैसा ही है. हालांकि अभी तक प्रियंका की तरफ से कोई कॉमेंट नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement