scorecardresearch
 

कांग्रेस ने किया विरोध, ऐसे जवाब देने उतरी फिल्म 'इंदु सरकार' की टीम

मधुर भंडारकर की अन्य फिल्मों की तरह इंदु सरकार को भी असलियत के काफी करीब माना जा रहा है. यही वजह है कि इसकी रिलीज को लेकर काफी विरोध हो रहा है.

Advertisement
X
फिल्म इंदु सरकार
फिल्म इंदु सरकार

Advertisement

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की फि‍ल्म 'इंदु सरकार' को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक देशभर में इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.अब इस विरोध का जवाब देने के लिए फिल्म की टीम भी सामने आ गई है.

अब मधुर और उनकी टीम ने ये फैसला किया है कि वो कांग्रेस द्वारा लगातार किये जा रहे विरोध प्रदर्शन का जवाब देंगे. इसी के चलते बुधवार के दिन देश भर में अलग-अलग जगहों पर फिल्म की टीम ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. देश के लगभग 20 से अधिक राज्यों में ये विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पुड्डुचेरी, गोआ, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के नाम शामिल हैं.

Advertisement

फिल्म इंदु सरकार की मुश्क‍िलें बढ़ीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

ये प्रदर्शन शाम 6 बजे से शुरू किया जाएगा और सोशल मीडिया पर इसका जमकर प्रचार किया जा रहा है. फिल्म की टीम ने इस प्रदर्शन के लिए डिजिटल पोस्टर्स भी बनाए हैं.

डायरेक्टर मधुर भंडारकर की 1975 में इमरजेंसी के बैकड्रॉप पर बनीं फिल्म 'इंदू सरकार' रिलीज से पहले ही विवादों में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया जिसकी वजह से फिल्म कॉन्फ्रेंस को भी टाला गया.

संजय गांधी की 'बेटी' ने 'इंदु सरकार' पर उठाए सवाल, कहा झूठी है फिल्म

बता दें कि फि‍ल्म की प्रमोशन के लिए पूरी स्टारकास्ट पुणे पहुंची थी लेकिन स्टारकास्ट के वहां पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. वह मधुर भंडारकर से मिलने की बात करने लगे जिसके बाद सुरक्षा कारणों से प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया.

मधुर भंडारकर ने प्रिया सिंह पॉल से मांगा संजय गांधी की बेटी होने का सबूत

गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को देशभर में काफी विरोध झेलना पड़ रहा है. ये विरोध इतना ज्यादा है कि लीगल नोटिस से लेकर, पुतला फूंकने तक मधुर भंडारकर को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

मोदी का सपोर्टर होता तो मेरी फिल्म में 17 कट नहीं लगते: मधुर भंडारकर

मधुर पर ये भी आरोप लगाया गया है कि वो मोदी के समर्थक हैं इसलिए विपक्ष को जवाब देने के मकसद से फिल्म को बीजेपी का समर्थन मिल रहा है. मधुर ने इस बात को खारिज करते हुए बताया- 'अगर ऐसा होता तो मेरी फिल्म में 17 कट्स नहीं लगाए जा रहे होते. मुझे सेंसर बोर्ड आसानी से सर्टीफिकेट दे देती. मुझे 'आरएसस', 'कम्यूनिस्ट', 'किशोर कुमार', 'अकाली' और 'जेपी नरायण' जैसे शब्द हटाने को बोला गया है. लोगों ने सिर्फ ट्रेलर देखकर ही बवाल कर दिया है.' फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement