scorecardresearch
 

फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में कोई न्यूड सीन नहीं: मधुर भंडारकर

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी आने वाली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में कोई न्यूड सीन होने से इनकार किया है. फिल्म में एक न्यूड सीन होने की चर्चा थी, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उसे फिल्म के पहले ट्रेलर से हटा दिया गया है.

Advertisement
X
Film 'Calendar girls' poster
Film 'Calendar girls' poster

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी आने वाली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में कोई न्यूड सीन होने से इनकार किया है. फिल्म में एक न्यूड सीन होने की चर्चा थी, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि उसे फिल्म के पहले ट्रेलर से हटा दिया गया है.

Advertisement

लेकिन मधुर भंडारकर का कहना है कि फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आई. फिल्म रिलीज हो जाने के बाद लोग जान जाएंगे कि फिल्म में इस तरह का कोई सीन नहीं है.' कैलेंडर गर्ल्स में नई एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, कायरा दत्ता और रूही सिंह हैं.

फिल्म से जुड़े सूत्र ने जोर देकर कहा, 'भंडारकर एक अलग तरह के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं और ट्रेलर में न्यूड सीन की खबरें पूरी तरह से गलत हैं.' सूत्र ने कहा, 'फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है. यू/ए प्रमाणपत्र के लिए फिल्म में एक छोटा सा बदलाव किया गया है, ताकि इसे टीवी पर दिखाया जा सके.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement