फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की शूटिंग शुरू कर दी है. रोजमर्रा की जिंदगी से अपनी फिल्मों के लिए प्रेरणा बटोरने वाले मधुर भंडारकर इस बार पांच नए चेहरों के साथ फिल्म बना रहे हैं. फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' उन मॉडल्स की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने बड़े-बड़े कैलेंडर के रास्ते लोकप्रियता हासिल की है.
मधुर भंडारकर केवल 40 दिनों के अंदर इस फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं. अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने ट्वीट किया है.
Start shooting #CalendarGirls from today!High on concept, this youthful film has 5 new faces to be shot in a 40 day start-to-finish schedule
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 23, 2014
मधुर भंडारकर की आखिरी फिल्म 'हिरोइन' थी जो दो साल पहले आई थी. अपनी फिल्मों के लिए अब तक तीन राष्ट्रीय अवार्ड बटोर चुके मधुर हर फिल्म की शूटिंग के दिन नर्वस होते हैं. उन्होंने कहा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अपने करियर में कितनी फिल्में बनाई हैं. हर नई फिल्म की शूटिंग के पहले दिन उत्साह के साथ घबराहट भी होती है'.
मधुर ने मुहूर्त शॉट की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है.
Shree Ganesh! pic.twitter.com/d0XuOdQTgH
— Madhur
Bhandarkar (@imbhandarkar) July 23,
2014
दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, ईशा गुप्ता किंगफिशर के वार्षिक कैलेंडर में आने के बाद शोहरत की बुलंदियों तक पहुंची हैं.