फेमस डायरेक्टर मधुर भंडारकर को 'सेराक्युज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'सोफिया अवार्ड' से सम्मानित किया गया है . रविवार को हुए इस फिल्म फेस्टिवल में भंडारकर की फिल्म 'हिरोइन' और 'फैशन' की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी.
भंडारकर ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा है, 'आज (रविवार) टॉम बोवेर से न्यूयॉर्क में सेराक्युज फिल्म फेस्टिवल में सोफिया अवॉर्ड पाकर में गौरव महसूस कर रहा हूं.'
Honored to have received the SOPHIA award today from Tom Bower at Syaracuse Film Festival, New York! @SYRFILM pic.twitter.com/IdlrqIJQ94
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 12, 2014
भंडारकर 'पेज 3' और 'कॉर्पोरेट' सरीखी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' पर काम कर रहे हैं.
इसके अलावा वह 'चांदनी बार', 'पेज 3' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.