लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर 11 नवंबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पलात में भर्ती हैं. जब से लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी है उनके फैंस और शुभचिंतक लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. मंगलवार को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अस्पताल में लता जी से मिले. मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने इंस्टाग्राम पर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है.
मधुर भंडारकर ने लता मंगेशकर की तस्वीर शेयर कर लिखा- अस्पताल में लता मंगेशकर दीदी से मुलाकात की. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब वे स्थिर हैं. ट्रीटमेंट को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही हैं. लता दीदी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने की दुआ और प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया.
View this post on Instagram
Advertisement
उषा मंगेशकर को बहन लता के डिस्चार्ज होने का इंतजार
लता मंगेशकर की बहन उषा ने सिंगर के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की थी. PTI से बातचीत में उषा मंगेशकर ने कहा था- ''लता अब सही हैं. अभी भी वे अस्पताल में हैं. जब डॉक्टर्स उन्हें घर ले जाने की इजाजत देंगे तब हम उन्हें घर लेकर जाएंगे.'' वहीं अस्पताल सूत्रों का कहना है कि लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है.
मालूम हो लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ और वायरल की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने म्यूजिक लवर्स को कई बेहतरीन गानों की सौगात दी है. लता मंगेशकर के गाए गाने आज की जनरेशन के बीच भी हिट हैं. लता ने हिंदी के अवाला 36 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं.