scorecardresearch
 

लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे मधुर भंडारकर, बताया कैसी है अब तबीयत

मंगलवार को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अस्पताल में लता मंगेशकर से मिले. मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने इंस्टा पर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर

Advertisement

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर 11 नवंबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पलात में भर्ती हैं. जब से लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी है उनके फैंस और शुभचिंतक लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. मंगलवार को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर अस्पताल में लता जी से मिले. मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने इंस्टाग्राम पर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है.

मधुर भंडारकर ने लता मंगेशकर की तस्वीर शेयर कर लिखा- अस्पताल में लता मंगेशकर दीदी से मुलाकात की. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब वे स्थिर हैं. ट्रीटमेंट को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रही हैं. लता दीदी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने की दुआ और प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया.

View this post on Instagram

Visited the Hospital to see @lata_mangeshkar didi glad to inform that she is stable and responding positively to the treatment. Thanks everyone for countless blessings & prayers for her speedy recovery 🙏 #latamangeshkar

Advertisement

A post shared by Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) on

उषा मंगेशकर को बहन लता के डिस्चार्ज होने का इंतजार

लता मंगेशकर की बहन उषा ने सिंगर के स्वास्थ्य की जानकारी साझा की थी. PTI से बातचीत में उषा मंगेशकर ने कहा था- ''लता अब सही हैं. अभी भी वे अस्पताल में हैं. जब डॉक्टर्स उन्हें घर ले जाने की इजाजत देंगे तब हम उन्हें घर लेकर जाएंगे.'' वहीं अस्पताल सूत्रों का कहना है कि लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है.

मालूम हो लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ और वायरल की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने म्यूजिक लवर्स को कई बेहतरीन गानों की सौगात दी है. लता मंगेशकर के गाए गाने आज की जनरेशन के बीच भी हिट हैं. लता ने हिंदी के अवाला 36 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं.

Advertisement
Advertisement