अभिषेक कश्यप की 'डेढ़ इशकिया' में माधुरी दीक्षित बेगम पारा के किरदार में हैं. फिल्म में माधुरी का रोल काफी जबरदस्त है और इशकिया के विद्या बालन के किरदार से भी काफी अलग खासियत समेटे हुए है.
अब खबर आ रही है कि फिल्म में माधुरी ने हर क्षेत्र में खुलकर अपने हाथ दिखाए हैं. उन्होंने एक मुजरा भी किया है तो नसीरूद्दीन शाह के साथ अंतरंग दृश्य को भी अंजाम दिया है.
इस सीन के बारे में अभिषेक चौबे कहते हैं, 'अंतरंग दृश्यों को शूट करना आसान नहीं था. ऐक्टर्स को मेरे विजन पर भरोसा करने की जरूरत थी. और मुझे यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी ऐक्टर की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.'
यही नहीं, नसीरूद्दीन और माधुरी में अंतरंग दृश्य के अलावा फिल्म की अन्य जोड़ी हुमा कुरैशी और अरशद वारसी भी हॉट सीन्स की इस दौड़ में पीछे नहीं हैं. फिल्म को विशाल भारद्वाज और शीमारू ने प्रोड्यूस किया है. इस बढ़ती हॉटनेस को देखते हुए, फिल्म को लेकर इंतजार और बढ़ जाता है.