विजयदशमी के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं. सुनील शेट्टी से लेकर अमिताभ बच्चन तक तमाम दिग्गज सितारों ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर विश किया है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, "महानवमी की शुभकामनाएं. दशहरे की शुभकामनाएँ; बुराई पर अच्छाई की विजय निरंतर; सुख शांति की प्रार्थना.
T 2967 - महा नवमी की शुभकामनाएँ ; दशहरे की शुभकामनाएँ ; बुराई पर अच्छाई की विजय निरंतर ; सुख शांति की प्रार्थना 🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/IBjhsiHUJZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 18, 2018
माधुरी दीक्षित ने अपने ट्वीट में लिखा, "ईश्वर की शैतान पर विजय हो, आज और हमेशा. सभी को हैप्पी दशहरा."
May the GOOD win over EVIL, today & forever! 😇 Wishing you all a #HappyDussehra 🎇✨
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 18, 2018
फिल्म लवरात्रि के लीड हीरो आयुष शर्मा ने भी ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं.
Feeling blessed to see joy on everyone’s face as Maa Durga arrives again to bless all of us with infinite happiness. More Power and Peace to y’all on the auspicious occasion of #DurgaAshtami! 🙏🏻
— Aayush Sharma (@aaysharma) October 17, 2018
रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट कर फैन्स को विश किया.
View this post on Instagram
Advertisement
जूही चावला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट करने के साथ सभी को शुभकामनाएं दी हैं.
View this post on Instagram
Happy Dussehra ❤️ May this festival bring lots of Love and Happiness !! #Dussehra #Navratri #Nagpur
इमरान हाशमी ने फैन्स को ट्विटर पर दशहरा विश किया.
सुनील शेट्टी ने एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर करके फैन्स को इंस्टाग्राम पर विश किया.षज।
View this post on Instagram